प्रहरी संवाददाता, रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विभिन्न ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार की सुबह छापा मारा। जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने भिलाई स्थित उनके निजी आवास, उनके बेटे चैतन्य बघेल और कुछ करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया है। माना जा रहा है कि ये कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई है।
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1898946573821714457?t=EnYbF9V2IpOVYoeyp_Tfrg&s=19
इस कार्रवाई के तुरंत बाद भूपेश बघेल ने इसे ‘राजनीतिक साज़िश’ करार दिया है। उनके कार्यालय से उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कहा गया, “सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया, तो आज ईडी के मेहमानों ने मेरे भिलाई निवास में प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।”
जानकारी के मुताबिक, ईडी की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच के तहत की जा रही है। इसमें सरकारी अधिकारियों, निजी व्यवसायियों और राजनेताओं की मिलीभगत की बात कही जा रही है।
ईडी का दावा है कि इस घोटाले में हजारों करोड़ रुपए का हेरफेर किया गया है।14 स्थानों पर ईडी का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। ईडी ने छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को खंगाला।