-सीनियरिटी लिस्ट में 19वें नंबर पर हैं प्रशांत कुमार
डिजिटल न्यूज डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को प्रदेश के डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है। तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी को यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में बिहार के आईपीएस अधिकारी के रूप में यूपी में लगातार चौथे कार्यवाहक डीजीपी का ऐलान किया गया है। यूपी पुलिस की सीनियरिटी लिस्ट में काफी नीचे आईपीएस प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सोमवार-मंगलवार को बड़े पैमाने पर बदलाव हुआ है। पिछले दो दिनों में 85 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया जा चुका है। कार्यवाहक डीजीपी की रेस में डीजी सीबीसीआईडी आनंद कुमार, डीजी कारागार एसएन साबत, डीजी भ
र्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा और डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का नाम चल रहा था। इसमें से डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बाजी मारी है। वे सीएम योगी के करीबी अधिकारियों में माने जाते हैं।
इसे भी पढेंः https://samacharprahari.com/transfer-of-84-ips-officers-in-up-before-lok-sabha-elections/
कार्यवाहक डीजीपी के नेतृत्व में ही प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 को संपन्न कराया जाएगा। सीएम योगी ने प्रशांत कुमार को प्रमोशन देकर उन पर अपना भरोसा जताया है।
सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग को पूर्णकालिक डीजीपी के चयन का प्रस्ताव अब तक नहीं भेजा है। इसकी वजह से एक बार फिर कार्यवाहक डीजीपी पर ही सूबे की जिम्मेदारी होगी। सरकार अपने पसंदीदा अधिकारी को कार्यवाहक डीजीपी बनाकर आगामी चुनावों को संपन्न कराएगी।
सीनियरिटी लिस्ट में प्रशांत कुमार अभी 19वें स्थान पर हैं। हालांकि, आईपीएस मुकुल गोयल के बाद आनंद कुमार सबसे वरिष्ठ होने की वजह से डीजीपी पद के लिए दावेदार माने जा रहे थे। इससे पहले योगी सरकार ने तीनों कार्यवाहक डीजीपी बनाने में सीनियरिटी को प्राथमिकता दी थी।
