डिजिटल न्यूज डेस्क, वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एक हॉस्टल में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। हॉस्टल में एक दलित छात्र के साथ न केवल मारपीट और गाली गलौज की गई, बल्कि उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने की भी कोशिश हुई। पीड़ित छात्र ने घटना की शिकायत बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड से की है। फिलहाल मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
बताया जा रहा है कि घटना राजाराम हॉस्टल की है। घटना के वक्त बिजली आपूर्ति खंडित हो गई थी। दलित छात्र बिजली गुल होने के बाद अपने कमरे से निकलकर एमसीवी चेक करने गया था। आरोप है कि उसी समय बीएचयू के ही एक अन्य छात्र ने अंधेरे का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की।
किसी तरह पीड़ित छात्र वहां से भाग निकला, लेकिन रास्ते में फिर उसे कुछ स्टूडेंट्स ने रोक लिया। वहां फिर से दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। घटना की जानकारी न देने की धमकी दी गई। उसका मोबाइल भी छीन लिया। फिलहाल पुलिस ने पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशंस के छात्र आशुतोष और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित छात्र मूल रूप से गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है। वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सोशियोलॉजी एम.ए. सेकंड ईयर का छात्र है।