मुंबई। महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने गुरुवार को बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की साझेदारी में घाटकोपर बस डेपो में `एमजीएल तेज़’ का शुभारंभ किया।
सीएनजी डिस्पेंसर के उद्घाटन पर लोकेश चंद्रा (महाप्रबंधक,बेस्ट) और एमजीएल के बोर्ड डायरेक्टर सैयद शाहनवाज़ हुसैन, एमजीएल के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर संजय शेंडे समेत महानगर गैस लिमिटेड एवं बेस्ट के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मोबाइल एप्लिकेशन से फोर-व्हीलर चालक सीएनजी रिफ्यूलिंग के लिए टाइम स्लॉट्स बुक कर सकेंगे। गूगल प्ले स्टोर से `एमजीएल तेज़’ ऐप डाउनलोड कर बेस्ट बस डेपो में अपनी सुविधा के अनुसार टाइम स्लॉट्स पहले से बुक किया जा सकेगा।