मुंबई, 9 जनवरी 2023 । राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि मूल शिवसेना वही है, जिसका नेतृत्व उद्धव ठाकरे कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से पार्टी को न्याय मिलने की उम्मीद भी जताई। शिवसेना के दोनों गुटों ने पार्टी पर अपने-अपने दावे पेश किए हैं, जिसकी सुनवाई चुनाव आयोग कर रहा है। दोनों धड़े खुद को मूल शिवसेना करार देने की मांग कर रहे हैं। आयोग 12 जनवरी को शिवसेना के दोनों गुटों की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।
राउत ने कहा कि हालांकि ‘स्वतंत्रता और स्वायत्तता’ अब स्वायत्त संस्थानों में नहीं देखी जा रही है, फिर भी उन्हें चुनाव आयोग पर भरोसा है। मूल शिवसेना के 56 विधायकों में से 39 विधायक और महाराष्ट्र के 18 लोकसभा सांसदों में से 13 ने शिंदे गुट का दामन थाम लिया था।
