थाईलैंड से मांगी एंट्री की इजाजत
बैंकॉक। श्रीलंका के अपदस्थ राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने थाईलैंड में प्रवेश के लिए इजाजत मांगी है। गोटबाया वर्तमान में सिंगापुर में फरारी काट रहे हैं। वे 14 जुलाई को मालदीव के रास्ते सिंगापुर पहुंचे थे। सूत्रों ने कहा कि राजपक्षे के गुरुवार को सिंगापुर छोड़कर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक जाने की उम्मीद है।
बता दें कि सात दशकों में सबसे खराब आर्थिक संकट के कारण श्रीलंका में सरकार के खिलाफ अभूतपूर्व विरोध प्रदर्शन किए गए। हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर हमला कर दिया। जनता की नाराजगी और आक्रोश के कारण गोटबाया राजपक्षे को देश छोड़ना पड़ा था।
सिंगापुर पहुंचने के बाद गोटबाया राजपक्षे ने ईमेल के जरिए संसद अध्यक्ष को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा भेज दिया था। वह श्रीलंका के इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही इस्तीफा दे दिया।

पिछले पोस्ट