ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

डीएचएफएल के पूर्व चेयरमैन और निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज

Share

डीएचएफएल बैंक धोखाधड़ी मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की कार्रवाई

मुंबई। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंक धोखाधड़ी मामले में डीएचएफएल, पूर्व चेयरमैन कपिल वधावन और धीरज वधावन समेत अन्य आरोपि्यों के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में 17 बैंकों
के समूह के साथ 34,615 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में यह केस दर्ज किया गया है। यह एजेंसी की जांच के दायरे में आई अब तक की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी है।

सीबीआई ने 12 ठिकानों की तलाशी ली
अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद, आरोपियों के मुंबई में 12 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी में एमेरीलिस रियल्टर्स के सुधाकर शेट्टी और आठ अन्य बिल्डर्स भी शामिल है।

अधिकारियों के अनुसार, बैंक ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने वर्ष 2010 से वर्ष 2018 के बीच बैंकों के समूह से 42,871 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा प्राप्त की थी।

मई 2019 से डीएचएफएल व अन्य ने ऋण चुकाने में चूक करना शुरू कर दिया। ऋण देने वाले बैंकों की तरफ से कंपनी के खातों को अलग-अलग समय पर गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) घोषित किया गया था।

जनवरी 2019 में जांच शुरू हुई
जनवरी 2019 में जांच शुरू होने के बाद फरवरी 2019 में ऋणदाताओं की समिति की एक बैठक में केपीएमजी को एक अप्रैल 2015 से 31 दिसंबर 2018 तक डीएचएफएल की विशेष समीक्षा ऑडिट करने के लिए नियुक्त किया था।

ऑडिट रिपोर्ट में पाया गया कि डीएचएफएल प्रवर्तकों के साथ अन्य 66 संस्थाओं को 29,100.33 करोड़ रुपये का लोन वितरित किया गया था। इसमें से 29,849 करोड़ रुपये चुकाए नहीं गए है।।


Share

Related posts

दया नायक करेंगे सैफ अली पर हुए हमले की जांच

Prem Chand

मिड डे मील पर करोड़ों खर्च, बच्चे खा रहे नमक–चावल

Vinay

महाराष्ट्र सरकार ने आपातकाल के कैदियों की पेंशन योजना बंद की

samacharprahari

102 करोड़ कैश को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में ठनी

samacharprahari

क्रिप्टोकरेंसी पर जल्द से जल्द फैसला लेने के मूड में है सरकार!

Amit Kumar

बुल और बियर मार्केट क्या है?

samacharprahari