कांग्रेस ने भाजपा सरकार की नीतियों पर हमला बोला
नई दिल्ली, 25 अप्रैल 2022 । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उनका आरोप है कि भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी जितना शर्मसार किसी ने नहीं किया है। उन्होंने कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियों का जिक्र करते हुए कहा कि एक के बाद एक इन कंपनियों ने देश में अपना व्यापार बंद कर दिया है।
इस संबंध में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “निसान, फोर्ड, जनरल मोटर्स, फिएट, यूनाइटेड मोटर्स, प्रीमियर ऑटोमोबाइल, हार्ले डेविडसन जैसी कंपनियों ने एक के बाद एक भारत में बिजनेस बंद कर दिया। देश में व्यापार की धीमी गति और आय में गिरावट के चलते कंपनियों को यह निर्णय लेना पड़ा। बीजेपी जितना किसी ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था को विफल नहीं किया होगा और न ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को इतना शर्मिंदा होना पड़ा होगा।”