मास्को। रूस और यूक्रेन में युद्ध के बीच ही बेलारूस में पहले चरण की बातचीत भी हुई। वहीं, रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में टीवी टावर को उड़ा दिया है, जबकि यूक्रेन ने रूसी सेना को कीव के बाहर ही रोक रखा है। यह युद्ध का छठा दिन है।
इस संकट के बीच भारत ऑपरेशन गंगा के जरिए यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लगातार निकाल रहा है।
बता दें कि सोमवार देर रात रूस ने यूक्रेन पर भारी बमबारी की थी। उसने एक सैन्य बेस पर भी हमला किया। खबर है कि इस हमले में यूक्रेन के 70 से ज्यादा सैनिक मारे गए। जी 7 के नेताओं ने भी यूक्रेन के विदेश मंत्री से बात की है।
ईयू और अमेरिका पूरी तरह से यूक्रेन का साथ दे रहा है, जबकि बेलारूस रूस के लिए युद्ध में उतरने को तैयार है।
भारत ने यूक्रेन के लिए भेजा मानवीय सहायता
भारत ने युद्ध की मार झेल रहे यूक्रेन को मानवीय सहायता भेजा है। करीब दो टन के मानवीय सहायता में में टेंट, कंबल, सर्जिकल दस्ताने, सुरक्षात्मक आई गियर, पानी के भंडारण टैंक, स्लीपिंग मैट, तिरपाल और दवाएं शामिल हैं।