ताज़ा खबर
OtherTop 10एजुकेशनताज़ा खबरभारतराज्य

CBSE ने पूछा-किसकी सरकार में हुए थे गुजरात दंगे? बाद में मांगी माफी!

Share

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने परीक्षा में पूछा, किसकी सरकार में हुए थे गुजरात के दंगे? लेकिन बाद में बोर्ड ने माफी मांगते हुए कहा कि पेपर सेट करने वाले पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के पहले टर्म की परीक्षा में एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसके बाद उसे माफी मांगनी पड़ गई। समाजशात्र विषय की परीक्षा में सवाल पूछा गया था कि ‘गुजरात में साल 2002 में मुस्लिम विरोधी हिंसा किस सरकार के शासनकाल में हुई थी?’ ओएकिं, कुछ ही घंटों के बाद बोर्ड ने माफी मांग ली और कहा कि यह सवाल ग़लत तरीके से पूछा गया है। बोर्ड ने जिम्मेदार व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

इस सवाल के जवाब के लिए सीबीएसई ने चार विकल्प दिए थे। इसमें ‘कांग्रेस’, ‘भाजपा’, ‘डेमोक्रेटिक’ और ‘रिपब्लिकन’ शामिल थे। सीबीएसई ने इसपर सफाई देते हुए ट्विटर पर पोस्ट भी किया। बोर्ड ने कहा, ‘आज कक्षा 12 के समाजशास्त्र टर्म 1 की परीक्षा में एक सवाल पूछा गया था, जो कि गलत था और यह सीबीएसई के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाला था। सीबीएसई ने इस गलती की पहचान कर ली है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

दूसरे ट्वीट में बोर्ड ने कहा, ‘पेपर सेट करने वालों के लिए सीबीएसई की गाइडलाइन स्पष्ट कहती है कि सवाल शिक्षा से जुड़े होने चाहिए। ऐसे राजनीतिक सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए जो कि लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाएं।’


Share

Related posts

नवी मुंबई हवाई अड्डे से कॉमर्शियल उड़ान का सफल परीक्षण

Prem Chand

जबरन वसूली के लिए किया डिप्टी सीएम के नंबर का इस्तेमाल

samacharprahari

1 मार्च से सिद्धिविनायक मंदिर में जाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा

Prem Chand

भड़काऊ भाषणों पर ‘सिलेक्टिव न्याय’: कब रुकेगा दोहरापन?

samacharprahari

इजरायल की जवाबी कार्रवाई में मारे गए 198 फलस्तीनी

Prem Chand

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

Prem Chand