मुंबई। ब्लू योंडर का एआई-पावर्ड लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म से ल्युमिनेट कंट्रोल टॉवर पर्यावरण के लिए अच्छी और कम खर्चीली सप्लाई चेन्स साबित हुई है। साथ ही कार्बन फुटप्रिंट कम करने में सक्षम भी बना रहा है। ब्लू योंडर में एशिया पैसिफिक के ग्रुप वाइस प्रेसिडेंट विशाल धवन ने कहा कि ल्युमिनेट कंट्रोल टॉवर माइक्रोसॉफ्ट एज्योर पर निर्मित एआई-पावर्ड सप्लाई चेन लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म है। वर्ष 2025 तक 100 बिलियन डॉलर बचाने का लक्ष्य रखा गया है। एज्योर के बिल्ट–इन टूल्स से कम समय में बहुत सारे डेटा को प्रोसेस करने की क्षमता मिलती है।
