ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

इकोनॉमी व रोजगार को लेकर डगमगा रहा है लोगों का विश्वास

Share

मुंबई। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते असर के बीच शहरी भारतीय कंज्यूमर्स का विश्वास डगमगाने लगा है। इसके साथ ही नौकरी गंवाने का डर भी बढ़ने लगा है। इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस व निवेश के मोर्चे पर भी निवेशकों व आम नागरिकों का विश्वास कम हुआ है। यही कारण है कि अप्रैल में रिफाइनिटिव-इप्सॉस प्राइमरी कंज्यूमर्स सेंटिमेंट इंडेक्स (पीसीएसआई) 2021 में 1.1 प्रतिशत अंक की कमी दर्ज की गई।
सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने से उपभोक्ताओं का भरोसा नीचे आया है। सर्व में शामिल उपभोक्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते असर का असर आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा। इससे रोजगार सृजन पर निगेटिव असर होगा। नौकरीपेशा वर्ग की आमदनी कम होगी तो पर्सनल फाइनेंस व निवेश भी प्रभावित होगा।
मासिक सर्वे के अनुसार, पीसीएसआई कर्मचारी विश्वास (रोजगार) उप-सूचकांक 0.6 प्रतिशत अंक नीचे आया है। आर्थिक संभावना उप सूचकांक भी 0.8 प्रतिशत अंक नीचे आया है। यह सर्वे उपभोक्ताओं की वर्तमान स्थिति के आधार पर भविष्य की धारणा को दर्शाता है। यह सर्वे चार बिंदुओं स्थानीय इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस स्थिति, सेविंग यानी निवेश की संभावना व रोजगार को लेकर किया जाता है।


Share

Related posts

नवी मुंबई में एटीएम कार्ड की चोरी करने के आरोप में आठ गिरफ्तार

Prem Chand

लीफ फिनटेक के लकी ड्रॉ विजेताओं की घोषणा

Vinay

समंदर में जलता जहाज: केरल तट के पास कार्गो शिप में विस्फोट, 4 क्रू मेंबर लापता

Prem Chand

मध्याह्न भोजन से अंडा और रागी बाहर, सरकार का निर्णय अनुचित

Prem Chand

कोरोना काल में डेढ़ करोड़ लोगों ने निकाले पीएफ़ से 31 हज़ार करोड़ रुपये

samacharprahari

एमजी मोटर ने नया सर्विस सेंटर शुरू किया

Amit Kumar