ताज़ा खबर
OtherTop 10भारतराज्य

खडसे बोले- मैंने पार्टी से नहीं दिया है इस्तीफा

Share

भाजपा नेता के एनसीपी में जाने की थीं अटकलें 

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने पार्टी छोड़ने की अटकलों को खरिज कर दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने साफ कहा कि वह भाजपा पार्टी छोड़ कर नहीं जा रहे हैं। खडसे को भाजपा में गोपीनाथ मुंडे के बाद बड़ा ओबीसी चेहरा माना जाता है, लेकिन पुणे भूमि घोटाला और दाऊद इब्राहिम से फोन पर कथित बातचीत के मामले में उन्हें फडणवीस मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद से ही वह पार्टी में हाशिये पर हैं।

दरअसल, पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र के भाजपा नेता एकनाथ खडसे की एनसीपी में जाने की अटकलें थीं, लेकिन रविवार को उन्होंने इस पर विराम लगा दिया। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वरिष्ठ बीजेपी नेता एकनाथ खडसे पार्टी नहीं छोड़ेंगे।

बता दें कि पिछले कई साल से हाशिए पर चल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्वमंत्री एकनाथ खडसे की नाराजगी कई अवसरों पर सामने आ चुकी है। लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में भी उनसे कोई सलाह मशवरा नहीं किया गया था। पार्टी ने उन्हें उम्मीदवारी भी नहीं दी थी। इसके बाद पार्टी में हाशिये पर चल रहे वरिष्ठ नेता की सहनशीलता जवाब देने लगी थी।
चर्चा थी कि वह नवरात्रि शुभारंभ के साथ यानि घटस्थापना के दिन ही राकांपा सुप्रीमो शरद पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हो सकते हैं। अटकलें यह भी थी कि एनसीपी उन्हें अपने कोटे से मंत्री भी बना सकती है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता व खाद्य आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने भी एकनाथ खडसे के एनसीपी में शामिल होने के संकेत दिए थे।


Share

Related posts

एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह अगले वायुसेना प्रमुख नियुक्त

Prem Chand

रेप के आरोप में बीजेपी विधायक पर केस

Prem Chand

लाडली बहना योजना में धांधली बर्दाश्त नहीं : छगन भुजबल

Prem Chand

एनडीपीएस एक्ट के तहत रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार, 14 दिन की जेल

samacharprahari

आप सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी

Prem Chand

प्रधानमंत्री GST दर कटौती का श्रेय लेने में व्यस्त, जनता पर आठ साल की “लूट” की जिम्मेदारी भूल गए: कांग्रेस

samacharprahari