ताज़ा खबर
OtherTop 10राज्य

आतिशबाजी के अवैध भंडार में विस्फोट, मकान मालिक की मौत

Share

दो मंजिला मकान ढहा, एक व्यक्ति की मौत, छह घायल, केस दर्ज करने की तैयारी

मथुरा। जिले के कस्बा सुरीर में शुक्रवार देर रात घनी आबादी के बीच बने एक दो मंजिला मकान में तेज विस्फोट हो गया। इस विस्फ़ोट में पूरा मकान ध्वस्त हो गया। मकान में अवैध रूप से आतिशबाजी का भंडारण किया गया था। हादसे में मकान मालिक की मौत हो गई है, जबकि उसके परिवार के छह लोग घायल हो गए। प्रशासन ने केस दर्ज करने की बात कही है।

कोतवाली सुरीर से करीब 150 मीटर की दूरी पर जाटव मोहल्ला में रहनेवाले जोगेंद्र ने अपने घर में ही अवैध रूप से भारी मात्रा में आतिशबाजी का भंडारण कर रखा था। शुक्रवार रात तकरीबन एक बजे आतिशबाजी भंडार मेंअचानक विस्फोट हो गया। इस घटना में दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया और मकान मालिक जोगेंद्र की मौत हो गई। उसकी पत्नी सहित परिवार के छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची थाना सुरीर और नौहझील पुलिस ने ग्रामीणों और स्वास्थ्य विभाग की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया।

मामले में दर्ज कराएगी रिपोर्ट- एसडीएम
घटना की सूचना के बाद एसडीएम सुरेश कुमार और सीओ रविकांत पाराशर भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने कहा कि मकान में अवैध रूप से आतिशबाजी का भंडार जमा था। मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

जोगेन्द्र पुत्र बाबू लाल उम्र करीब 25 वर्ष  (मृतक)

घायल परिजनों के नाम
1.इंद्रवती पत्नी बाबू लाल उम्र करीब 55 वर्ष
2.शिवानी पत्नी जोगेन्द्र उम्र करीब 22 वर्ष
3.बाबी उर्फ सुनील पुत्र असर्फी लाल उम्र करीब 40 वर्ष
4.सबिता पुत्री बाबू लाल उम्र करीब 18 वर्ष
5.महेन्द्र पुत्र राम दास उम्र करीब 48 वर्ष
6.दीपाशू पुत्र महेन्द्र उम्र करीब 13 वर्ष


Share

Related posts

रुपये के मूल्य में रिकॉर्ड गिरावट, देश में बढ़ सकती है महंगाई

Prem Chand

रिकॉर्ड ऊंचाई पर गोल्ड, चांदी की चमक भी बढ़ी

samacharprahari

संजय राउत पर मानहानि का केस दर्ज

Prem Chand

आबकारी घोटाला: 24 साल की कानूनी लडाई, 16 आरोपियों पर होंगे आरोप तय

Prem Chand

पारिवारिक हास्य नाटक ‘मरता क्या न करता !!’ का सफल मंचन

Prem Chand

रिकवरी एजेंटों ने निजी बस को किया अगवा

samacharprahari