3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले से जुड़ी है फाइल
✍🏻 डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। लगभग 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की सुरक्षा से जुड़ी जांच फाइल तिहाड़ जेल से गायब हो गई है। इस पर दिल्ली की एक स्पेशल कोर्ट ने गहरी चिंता जताते हुए जेल प्रशासन से जवाब तलब किया है।
सोमवार को हुई सुनवाई में तिहाड़ प्रशासन ने कोर्ट को बताया कि काफी प्रयासों के बावजूद मिशेल की सुरक्षा संबंधी मूल जांच फाइल नहीं मिल सकी है। इस पर स्पेशल जज संजय जिंदल ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जब आरोपी अपनी जान को खतरा बता रहा है, तब इस तरह से फाइल का गायब होना गंभीर मामला है।
कोर्ट ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 7 जुलाई तक फाइल पेश करें या उसके गायब होने की ठोस वजह बताएं।
गौरतलब है कि ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल मिशेल को वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील घोटाले में बिचौलिये की भूमिका के चलते भारत लाया गया था। फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद है। उसने अपनी सुरक्षा को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और 29 अगस्त 2019 की जांच रिपोर्ट पर दोबारा विचार की मांग की थी। इसी रिपोर्ट में उसकी सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजामों का विवरण दर्ज था।
अब इस मूल फाइल के गायब होने से जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मामले की अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि आरोपी की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।