मुंबई, 12 जनवरी 2025 : महाराष्ट्र सरकार में एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक और मंत्री छगन भुजबल ने लाडली बहना योजना पर कहा कि जो लोग लाडली बहना योजना के नियमों में फिट नहीं बैठते हैं, उन्हें स्वयं अपना नाम वापस ले लेना चाहिए। अन्यथा उनसे जुर्माने के साथ-साथ पैसे की वसूली की जा सकती है। उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में लाडली बहना योजना के नियम और सख्त होंगे।
दरअसल, विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले महायुति सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना की घोषणा की थी। जुलाई 2024 से 21 से 65 वर्ष की आयु वेg की महिलाओं को इस योजना के तहत 1,500 रुपये दिए जा रहे हैं।
हालांकि यह योजना सभी महिलाओं के लिए नहीं है। सरकार ने इस योजना के लिए कुछ नियम जारी किए हैं। इसके कुछ नियम हैं जैसे परिवार की आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए और एक घर में दो महिलाएं इस लाभ का लाभ नहीं उठा सकतीं। केवल इन नियमों पर खरी उतरने वाली महिलाएं ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगी।
हालांकि, इसके बावजूद कई महिलाओं ने लाडली बहना योजना का लाभ उठाया है, जबकि वे नियमों में फिट नहीं बैठती हैं।