मुजफ्फरपुर, 2 दिसंबर 2024। टेंपरिंग कर ट्रेनों के जनरल टिकट भोले-भाले यात्रियों को बेचकर उन्हें ठगी का शिकार करने वाले एक बड़े रैकेट का रेलवे सुरक्षाबल ने भंडाफोड़ किया है। मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने मुजफ्फरपुर जंक्शन और पटना के एक होटल में छापेमारी कर माइस्टरमांइड सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में मास्टरमांइट सरगना से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। दिल्ली के अलावा, बेंगलुरु, अहमदाबाद, मुगलसराय, एरनाकुर्लम, कोयंबटूर, वियजवाड़ा, पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जयनगर, पटना, समस्तीपुर आदि स्टेशनों पर इसका जाल फैला हुआ है। बताया कि जालसाजी कर यात्री का असली टिकट से बदलकर टेंपरिंग जनरल टिकट थमा दे रहा था। यात्री टेंपरिंग को ही असली समझ कर उस पर यात्रा करते थे।
ट्रेन में सफर के दौरान अगर पड़ा गया तो चेकिंग स्टाफ द्वारा फाइन लिया जाता था, नहीं पकड़ाया तो जाली टिकट पर ही गंतव्य तक यात्रा कर ले रहे थे। बदमाश असली टिकट को यूटीएस टिकट काउंटर से टिकट बदलकर वापस कर काली कमाई कर रहे थे। उसके पास से डेढ़ सौ से अधिक मुहर और 50 से अधिक जनरल टिकट बरामद किए गए हैं।
पकड़े गए चारों बदमाश मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के रहने वाला हैं। इसमें उमेश सहनी, मुजफ्फरपुर पारू थाना क्षेत्र के गोकुला गांव का निवासी बताया गया है। दशरथ सहनी एवं संतोष साह सरैया थाना क्षेत्र के अजीतपुर का और बिगु राम वैशाली जिले के बेलवर गांव का रहने वाला है।
