मुंबई, 18 नवंबर 2024 । महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से पवार बनाम पवार की लड़ाई शुरू हो गई है. शरद पवार की पत्नी प्रतिभा और उनकी पोती रेवती को सोमवार को बारामती हाई-टेक टेक्सटाइल पार्क में जाने से रोक दिया गया. दोनों को सुरक्षा गार्ड की ओर से पार्क के गेट के बाहर रोके जाने की खबर है. शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार इन दिनों लगातार अजित पवार के सामने खड़े युगेंद्र पवार के लिए प्रचार में जुटी हैं. जिस टेक्सटाइल पार्क में उन्हें एंट्री से रोका गया, मौजूदा समय में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार वहां की अध्यक्ष हैं.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. सियासी समीकरणों का पलटा खेल भी क्या-क्या रंग दिखा सकता है, महाराष्ट्र की राजनीति इसका सटीक उदाहरण है. जिस शरद पवार अपने गढ़ कहे जाने वाले बारामती में टेक्सटाइल पार्क बनवाया, आज उनकी पत्नी प्रतिभा पवार को अंदर प्रवेश करने के से रोका गया. प्रतिभा और पोती रेवती पार्क के गेट के बाहर कथित तौर पर आधे घंटे तक खड़ी रहीं. अब बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने एकनाथ शिंदे सरकार पर भड़ास निकाली है.