नई दिल्ली, 18 नवंबर 2024 । तस्करी के जरिये अमेरिका पहुंची भारत की 1,440 प्राचीन वस्तुएं जल्द स्वदेश लाई जाएंगी। इनकी कुल कीमत करीब 84.47 करोड़ रुपये आंकी गई है। मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन एल ब्रैग जूनियर ने बताया कि ये वस्तुएं न्यूयॉर्क सांस्कृतिक संपत्ति, कला समूह की गृह सुरक्षा जांच पर्यवेक्षक एलेक्जेंड्रा डीआर्मस की मौजूदगी में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के अधिकारी मनीष कुलहरी को सौंप दी गई। ब्रैग ने बताया कि ये वस्तुएं कई तस्करी नेटवर्क की जांच में बरामद की गईं।

पिछले पोस्ट