ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबर

अखिलेश ने चुनाव आयोग का बताया उम्मीद की किरण

Share

सोशल मीडिया पर लिखा- ‘ED, CBI और IT के दुरुपयोग पर लगाम लगा सकता है ECI’

डिजिटल न्यूज डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग ईडी, सीबीआई और आईटी के दुरुपयोग पर लगाम लगा सकता है। उन्होंने कहा कि आज के माहौल में जब लोकतंत्र बचेगा, तब चुनाव आयोग की गरिमा और प्रतिष्ठा भी बची-बनी रहेगी।

बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है। सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। विपक्ष की ओर से लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरकार ईडी, सीबीआई और आईटी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। विपक्ष का आरोप है कि जो नेता सरकार के खिलाफ अपनी बात जोर-शोर से उठाते हैं, उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर, उन्हें जेल भेज दिया जाता है।

हालांकि विपक्ष के आरोपों को लेकर बीजेपी का कहना है कि जो नेता भ्रष्टाचार में फंसे हैं, उन पर ही कार्रवाई की जाती है। इस बीच, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर ईडी, सीबीआई और आईटी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को उम्मीद की किरण बताया है।

अखिलेश यादव ने अपनी 'X' पोस्ट में लिखा, "E = ED, C = CBI, I = IT जिस तरह ED, CBI और IT विभाग के आगे के पहले अक्षरों को मिलाकर ECI बनता है, दरअसल वह इस बात का सकारात्मक संकेत है कि ‘Election Commission of India’ ही उम्मीद की एक किरण है, जो बीजेपी सरकार द्वारा ED, CBI और IT डिपार्टमेंट के दुरुपयोग पर आगे से लगाम लगा सकता है।"

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, “आज से हम 2024 के शुरुआती चुनावी महीने में प्रवेश कर रहे हैं। आशा है ‘चुनाव आयोग’ अपनी सांविधानिक ज़िम्मेदारी निभाते हुए बेलगाम-बेईमान सरकारी तंत्र को सक्रिय नहीं होने देगा और हमेशा की तरह लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए ढाल बनेगा। जब लोकतंत्र बचेगा, तभी चुनाव आयोग की गरिमा और प्रतिष्ठा भी बची-बनी रहेगी।”

 


Share

Related posts

‘कुछ ताकतें’ योगी सरकार को पीछे से चला रही हैं : अखिलेश

Prem Chand

झोपड़ी हटवाने पहुंचे भाजपा नेता को महिला ने पीटा

Prem Chand

31 दिसंबर तक 41% MSME नहीं भर पाएंगे आयकर रिटर्न!

samacharprahari

अब जल्‍द होगा चेक बाउंस मामलों का निपटारा

samacharprahari

डीएमआरसी-रिलायंस इन्फ्रा को झटका, मंत्री ने कहा – सत्य की जीत

Prem Chand

पिंक नोट के सर्कुलेशन में आई कमी, नए नोट छापने का आदेश नहीं मिला

samacharprahari