ताज़ा खबर
OtherTop 10क्राइमताज़ा खबर

सुप्रीम कोर्ट की नजर में नहीं है ‘वैवाहिक बलात्कार’ कोई अपराध

Share

-पति बनाता था अप्राकृतिक संबंध, पत्नी ने खटाखटाय कोर्ट का दरवाजा, अदालत का हैरान करने वाला आया फैसला

डिजिटल न्यूज डेस्क, प्रयागराज। शादी के बाद पति- पत्नी के बीच शारीरिक संबंध को लेकर आपसी सहमति (consent) को लेकर हमेशा से विवाद रहा है। भारतीय समाज में तो जहां शादी के बाद पत्नी की ‘न’ में भी ‘हां’ ही समझी जाती है और उसकी सहमति जरूरी नहीं समझी जाती, वहीं इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हाल ही में इसको लेकर बड़ा हैरान करने वाला फैसला दिया है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट का कहना है कि अगर महिला 18 साल से ज्यादा की है, तो वैवाहिक बलात्कार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत अपराध नहीं माना जा सकता। कोर्ट ने यह फैसला एक महिला की शिकायत पर दिया है, जिसमें आरोप के मुताबिक पति उनके साथ ‘अप्राकृतिक संबंध’ बनाता था।

यह भी पढ़ेंः https://samacharprahari.com/news/category/10789/

इलाहाबाद हाई कोर्ट का साफ कहना है कि इस देश में अभी तक वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित नहीं किया गया है। इसे अपराध घोषित करने की मांग करने वाली याचिकाएं अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं। सुप्रीम कोर्ट की नजर में इस समय तक ‘वैवाहिक बलात्कार’ जैसा कोई अपराध मौजूद नहीं है। तो कम से कम सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने तक इस अपराध नहीं माना जाएगा।

377 के तहत अदालत ने नहीं माना पति को दोषी

अदालत ने पति या पति के रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता (498- ए) और स्वेच्छा से चोट पहुंचाने (आईपीसी 323) से संबंधित धाराओं के तहत पति को दोषी ठहराया, जबकि धारा 377 के तहत आरोपों से बरी कर दिया। हालांकि इसी साल, सुप्रीम कोर्ट वैवाहिक बलात्कार को अपराध मानने की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हुआ था।

वैवाहिक बलात्कार पर केंद्र सरकार का रुख
केंद्र सरकार ने पहले वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करने के संभावित सामाजिक प्रभावों पर चिंता जताई थी। वैवाहिक संबंधों में लोगों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करने के आसपास चल रही चर्चा और कानूनी कार्यवाही पर विचार करना अहम है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भारत में वैवाहिक बलात्कार की पहचान और रोकथाम पर गहर असर पड़ेगा।

Share

Related posts

मां के शव के साथ एक साल से कमरे में कैद रहीं दो बेटियां, जबरन घुसी पुलिस तो बोलीं- अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे

samacharprahari

राखी, रानी और राजनीति

samacharprahari

CPL 2020: पोलार्ड की तूफानी पारी से नाइट राइडर्स ने दर्ज की छठी जीत

samacharprahari

‘भारत गया तो आत्महत्या की नौबत होगी!’

samacharprahari

जनवरी में FPI ने तो बिकवाली का रेकॉर्ड ही तोड़ दिया!

samacharprahari

सीजफायर का उल्लंघन, सीमा पर एक जवान शहीद

samacharprahari