30 साल से चला रहा था कारखाना
डिजिटल न्यूज डेस्क, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सर्राफा कारीगर ने व्यापारियों को बड़ी चपत लगा दी है। आरोप है कि आरोपी कारीगर 15 से 20 किलो सोना लेकर फरार हो गया है। उसने ये सोना शहर के करीब 16 व्यापारियों से लिए थे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज से उसकी तलाश में जुटी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, बिरहाना रोड पर स्थित नील वाली गली में रहने वाले संपत राव लवाटे का गोल्ड टेस्टिंग, सोना गलाने का कारखाना है। पिछले 30 साल से वह यह कारखाना चला रहा था। कारखाने में उसका एक रिश्तेदार महेश मस्के और उसकी पत्नी संध्या लवाटे भी उसकी सहयोगी है।
लवाटे ने 10 से 15 दिनों के बीच व्यापारियों का 15 से 20 किलो सोना गलाने के लिए लिया था। इसके साथ ही 1.5 करोड़ रुपये कैश भी लिया और फिर फर्म बंद करके भाग निकला। कई दिन बाद भी जब सोना नहीं मिला तो कारोबारियों को संदेह हुआ। लवाटे का फोन नंबर भी बंद मिला।
आरोपी के फरार होने के बाद कानपुर के बेकनगंज सर्राफा मार्केट के सर्राफा असोसिएशन के कुछ पदाधिकारी और व्यापारी जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (JCP) (अपराध एवं मुख्यालय) से मिलने पहुंचे थे।
एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। दिल्ली, मुंबई समेत अन्य एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर उसकी फोटो भी साझा की जा रही है।