ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबर

बेरोजगारी, महंगाई और किसान हित के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी सपा

Share

कार्यकर्ताओं को दिया लोकसभा चुनाव की तैयारी करने का निर्देश



डिजिटल न्यूज डेस्क, वाराणसी। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो पार्टियां भारतीय जनता पार्टी जैसी बड़ी पार्टी से लड़ना चाहती हैं, उन्हें बहुत तैयारी करनी होगी और अनुशासन में रहना होगा। उन्होंने कहा कि नतीजे जो भी होंगे, राजनीतिक दल उन्हें स्वीकार करेंगे। तीन विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली जीत के बाद अखिलेश यादव ने वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि राजनीति में हम लोग निराश नहीं हैं, लोकतंत्र में ऐसे परिणाम आते रहते हैं।

हर घर बेरोजगार, मांगे रोजगार का नारा

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी बेरोजगारी, महंगाई और किसान हित के मुद्दों पर आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। उन्होंने “हर घर बेरोजगार, मांगे रोजगार” नारा देते हुए कहा कि इस नारे के साथ समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जनता के बीच जाएगी।

यह भी पढ़ेंः https://samacharprahari.com/news/category/10759/

लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार रोजगार बांटने का सिर्फ नाटक कर रही है, नौकरी मिलने वाले लोगों की यदि पड़ताल कर ली जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी।

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर सपा प्रमुख ने कहा कि मध्यप्रदेश में गठबंधन को लेकर बात बन नहीं पाई क्योंकि मध्यप्रदेश की परिस्थितियां अलग थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में क्या स्थिति बनेगी यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

 

चुनाव परिणाम से कांग्रेस को सबक लेना चाहिए: शिवपाल यादव
उधर, बलिया में समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने तीन राज्यों के चुनाव परिणाम को लेकर कहा है कि चुनाव परिणाम से कांग्रेस को सबक लेना चाहिए । उन्होंने बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती पहले भाजपा से दूरियां बनाएं ।
‘इससे कांग्रेस को सबक लेना चाहिए । सभी को सबक लेना शिवपाल यादव ने तीन राज्यों के चुनाव परिणाम को लेकर कहा , चाहिए। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इंडिया गठबंधन को मजबूत करके ही चुनाव लड़ना चाहिए। हमारे सभी लोग समीक्षा करेंगे ।’

Share

Related posts

यूपी में 33 साल बाद पूर्व निदेशक को 3 साल की जेल

samacharprahari

अमेरिका में भारतीय छात्रों के लिए मुश्किलें बढ़ीं, F-1 वीजा में 38% की गिरावट

samacharprahari

सेना का मेजर बताकर किया कॉन्स्टेबल से बलात्कार

samacharprahari

Mizoram Lengpui Airport: मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा

samacharprahari

अर्थव्यवस्था: लॉकडाउन से जीडीपी माईनस 23.9 फीसदी लुढ़की

samacharprahari

नवंबर में एफपीआई ने किया 62 हजार करोड़ का निवेश

samacharprahari