-दिल्ली हाफ मैराथन में चली गई एक धावक की जान
डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आयोजित हाफ मैराथन में खुशी और उत्साह के माहौल के बीच एक दुःखद खबर भी आई। 10 किमी. ओपन कैटेगरी की दौड़ में शामिल धावक आशीष कुमार गर्ग की मौत हो गई। आयोजकों की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि रविवार की सुबह आशीष जब इस दौड़ में हिस्सा ले रहे थे, उसी दौरान फिनिशिंग लाइन से 50 मीटर पहले ही वह गिर पड़े थे।
ट्रैक पर दी गई मेडिकल सहायता
इवेंट के को-मेडिकल डायरेक्टर्स डॉ. समीर गुप्ता और डॉ. सोनिया लाल गुप्ता ने बताया कि मेडिकल पार्टनर्स ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आशीष को तुरंत जरूरी मेडिकल सहायता मुहैया कराया गया। ट्रैक पर ही मेडिकल टीम ने उन्हें अटेंड किया।
जब उन्होंने किसी प्रकार का कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया और उनकी पल्स भी गिरने लगी, तो उन्हें तुरंत सीपीआर दिया गया। इसके बाद उन्हें मेडिकल बेस कैंप में बनाए गए आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां उनकी हालत स्थिर होने लगी। बाद में उन्हें मूलचंद हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। हॉस्पिटल पहुंचने पर उन्हें दोबारा दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई।
दिल्ली मैराथन में अल्माज़ अयाना ने अंतर्राष्ट्रीय एलीट महिला हाफ मैराथन 01:07:59 समय में पूरा किया। अभिषेक पाल ने नेशनल एलीट पुरुष हाफ मैराथन को 01:04:08 समय में समाप्त किया। कविता यादव नेशनल एलीट महिला चैंपियन बनींष उन्होंने हाफ मैराथन 01:17:42 समय में पूरा किया।