-सितंबर में 57.5 रही ग्रोथ, मजबूत मांग ने उत्पादन ग्रोथ को सपोर्ट किया, कीमतों पर दबाव बढ़ा
डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। देश की मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी 5 महीने के निचले स्तर पर चली गई है। पीएमआई में सुस्ती नए ऑर्डर में आई गिरावट की वजह से देखने को मिली है। एस&पी ग्लोबल के सर्वे के मुताबिक सितंबर महीने में मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) 57.5 दर्ज की गई है, जबकि अगस्त में यह 58.6 रही थी।
सर्वे में कहा गया है कि जहां मजबूत मांग ने उत्पादन ग्रोथ को सपोर्ट किया, वहीं इससे कीमतों पर दबाव भी बढ़ा। पीएमआई 50 के ऊपर रहती है, तो यह ग्रोथ को दर्शाता है, अगर यह 50 के नीचे आती है तो सुस्ती का संकेत है।
नए ऑर्डर्स में आई गिरावट
मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई इंडेक्स को प्रभावित करनेवाले कारकों में सबसे बड़ा हिस्सा नए ऑर्डर्स का होता है। रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में नए ऑर्डर्स कम हो गए। हालांकि नई ग्रोथ बहुत तेज और ऐतिहासिक रूप से मजबूत थी। नए एक्सपोर्ट ऑर्डर्स की ग्रोथ अगस्त महीने में 9 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए थे। उसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली है।
