मुंबई। हैवमोर आइसक्रीम ने अपने ‘कूलेस्ट समर जॉब सीजन-4’ को लॉन्च किया है। ब्रांड कुछ नया कर दिखाने की सोच रखने वाले सभी लोगों के लिए बेहद रोमांचक अवसर लेकर आया है।
वीपी- मार्केटिंग विन्सेंट नोरोन्हा ने कहा कि आइसक्रीम के नए फ्लेवर के साथ कस्टमर को हैवमोर फ्लेवर स्टोरी का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका दिया जाएगा। नकद इनाम के रूप में 50,000 रुपये, हैवमोर के कारखाने के वर्चुअल टूर तथा ‘पर्दे के पीछे की कहानी’ के साथ कामकाज की एक झलक देखने को मिलेगी।
हैवमोर की ओर से पूरे एक साल के लिए मुफ्त आइसक्रीम दी जाएगी। ब्रांड द्वारा चुने हुए लोगों को हैवमोर के चीफ टेस्टिंग ऑफिसर (सीटीओ) का विशेष पद पर नियुक्त करेगा। ब्रांड ने पाक-कला में माहिर शेफ़ और मास्टरशेफ़ इंडिया के जज- शेफ़ रणवीर ब्रार को भी अपने साथ जोड़ा है। जॉब के विजेताओं को 15,600 रुपये मूल्य के मुफ्त आइसक्रीम कूपन मिलेंगे।