मुंबई। हैदराबाद के नवाब की जमीन खरीदने वाले बिल्डर की मौतमुंबई। मनी लॉन्ड्रिंग के केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए 76 वर्षीय बिल्डर यूसुफ लकड़ावाला की जेल में मौत हो गई। लकड़ावाला आर्थर रोड जेल में सजा काट रहा था। गुरुवार सुबह हालत बिगड़ने पर उसे जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सरकारी दस्तावेज में हेराफेरी का आरोप: फरवरी 2019 में हैदराबाद के नवाब की खंडाला में मौजूद लगभग 50 करोड़ रुपये कीमत की 4 एकड़ 38 गुंठा जमीन खरीदने के लिए सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने के प्रकरण में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने यूसुफ लकड़ावाला सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। विदेश भागने की फिराक में पुलिस ने उसे अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था।
ईडी कर रही थी जांच: आर्थिक अपराध शाखा के मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद यूसुफ लकड़ावाला को 28 मई को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया था। ईडी रिमांड के बाद युसूफ लकड़ावाला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। तभी से वह मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद था।