नई दिल्ली, 23 मार्च 2022 । आयकर विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प के कई परिसरों पर छापेमारी की है अधिकारियो ने बुधवार को बताया कि हीरो मोटोकॉर्प समूह के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल और अन्य प्रवर्तको के कार्यालय एवं आवसीय परिसरों पर छापे मारे गए है यह कार्यवाही गुरुग्राम, दिल्ली शहरों में की गयी है।
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक कहा गया है कि विभाग के अधिकारियो का एक दल कंपनी और प्रवर्तको के वित्तीय दस्तावेजों और अन्य कारोबारी लेनदेन कि जाँच कर रहा है हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष पवन मुंजाल के पंचील पार्क में स्थित घर कि भी तलाशी ली जा रही है।
हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी में कुल थोक बिक्री में 29 फीसदी तक कि गिरावट दर्ज की गयी है कम्पनी के मुताबिक, ओटोमोबाइल कम्पनी ने पीछले साल वर्ष की इस अवधि में 5,05,467 इकाइयों के मुकाबले 3,58,254 इकाइयों की बिक्री की इसके आलावा फरवरी में 4,84,433 इकाइयों की तुलना में घरेलू बिक्री भी कुछ पिछले महीने में 31.57 % घटकर 3,31,462 इकाई रही है ।