लेबनान। उत्तरी हिन्द महासागर में एक इजरायली जहाज पर हमला होने के बाद उसमें आग लग गई। यह इजरायली जहाज संयुक्त अरब अमीरात के तट की ओर बढ़ रहा था। उधर, इजरायल के युद्धक विमानों ने शनिवार को गाजा में हमास के हथियार कारखाने पर बमबारी की।
हिज़्बुल्लाह समर्थक लेबनानी टीवी स्टेशन अल-मायादीन की रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात सूत्रों ने स्टेशन को बताया कि संयुक्त अरब अमीरात के तट की ओर बढ़ रहे इजरायली जहाज पर किसी अज्ञात हथियार से हमला किया गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। उधर, आईडीएफ के गाजा में हमले के बाद दूसरे दिन भी आगजनी के गुब्बारों का हमला जारी है। दक्षिणी इजराइल में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात आग लगाने वाले गुब्बारों की वजह से इजरायल के युद्धक विमानों ने शनिवार को गाजा में हमास के हथियार कारखाने पर बमबारी की थी।
अगली पोस्ट
