ताज़ा खबर
UTTAM GHOSH
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरदुनियाबिज़नेसभारतराज्य

हंगर इंडेक्स में पाकिस्तान-बांग्लादेश-नेपाल से भी  पिछड़ा भारत

Share

हंगर इंडेक्स में 125 देशों में 111वें स्थान पर पहुंचा देश

समाचार प्रहरी, मुंबई। ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) की 2023 की सालाना रिपोर्ट आ गई है। भुखमरी सूचकांक में भारत 125 देशों में 111वें नंबर पर है। भारत को 28.7 GHI स्कोर के साथ भुखमरी के मामले में गंभीर स्थिति वाला देश बताया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में भारत की स्थिति में और भी गिरावट आई है, भारत वर्ष 2022 में 107वें स्थान पर था।

भारतीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इस रिपोर्ट पर असहमति जताई है। यह स्थिति तब है, जब भारत सरकार खुद ही कह रही है कि कोविड काल से 80 करोड़ जनता को सस्ता राशन मुहैया करानेवाली एकमात्र सरकार है।

ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कुपोषण (अंडरनरिशमेंट) की दर बढ़कर 16.6 फीसदी हो गई है और पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्युदर (बाल मृत्युदर) 3.1 फीसदी। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 15 से 24 साल की महिलाओं में एनीमिया की दर बढ़कर 58.1 फीसदी पहुंच गई है।

साल 2023 की ग्लोबल हंगर इंडेक्स की लिस्ट गुरुवार (12 अक्टूबर) को जारी की गई। रिपोर्ट में भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति उससे बेहतर दिखाई गई है। हंगर इंडेक्स की लिस्ट में पाकिस्तान की रैंकिंग 102, बांग्लादेश की 81, नेपाल की 69 और श्रीलंका की 60 है।

हालांकि राहत की बात है कि दक्षिण एशिया में भारत सिर्फ अफगानिस्तान से ऊपर है। तालिबान शासित अफगानिस्तान इस सूची में 114वें स्थान पर है। दूसरी रोचक बात यह भी है कि डॉलर के मुकाबले अफगानी करंसी भारतीय रुपये के मुक़ाबिल अधिक मजबूत है।

 

 


Share

Related posts

कोल्हापुर से हवाई सेवाएं होंगी शुरू

Prem Chand

बिहार में सितंबर में डेंगू के 6,146 मामले दर्ज

Prem Chand

होनासा कंज्यूमर का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलेगा

samacharprahari

16 व्यापारियों का 20 किलो सोना और करोड़ों का कैश लेकर सर्राफा गायब

samacharprahari

मराठा आरक्षण मामले में केंद्र की रिव्यू याचिका खारिज

samacharprahari

बेरोजगारी की मार से देश बेहाल, फरवरी में बेरोजगारी दर 8.1 पर्सेंट

samacharprahari