ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

सेकंड फेज में वोट की चोट देने को वोटर्स हैं तैयार

Share

दूसरे चरण के मतदान से पहले हिजाब विवाद की एंट्री

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले फेज के चुनाव के बाद अब दूसरे चरण की वोटिंग होने जा रही है। दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर सियासत भी गरमाई हुई है। बता दें कि ये पूरा इलाका किसान आंदोलन से प्रभावित रहा है। जाटलैंड में बीजेपी के लिए इस बार चुनावी समर आसान नहीं होगा।

दरअसल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जब भी बात आती है, तो जाट और मुसलमानों को लेकर चर्चा का बाजार गरमा जाता है। दोनों की आबादी यहां अच्छी खासी है। सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों पर वोट पड़ेंगे।

जाट समाज की आबादी करीब 17 फीसदी है। यहां दलित, मुस्लिम के बाद तीसरे नंबर पर जाट वोटर्स हैं। पश्चिमी यूपी की 18 लोकसभा सीटों और 120 विधानसभा सीटों पर हार-जीत तय करने में जाट अहम भूमिका निभाते हैं।

दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर में वोट पड़ेंगे। यहां सपा के साथ उसके सहयोगी रालोद और महान दल के भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि बीजेपी अपने सहयोगी अपना दल के साथ उतरी है। बसपा व कांग्रेस के साथ असुद्ददीन औवेसी की एआईएमआईएम भी सियासी मौजूदगी के लिए चुनाव मैदान में है।

यूपी चुनाव में हिजाब पर बहसबाजी
आज जब पूरे देश में हिजाब का मुद्दा छाया हुआ है, तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी एक ट्वीट के जरिेए दूसरे चरण के मतदान से पहले एक नई बहस छेड़ दी। योगी ने ओवेसी को जवाब देते हुए कहा कि गांठ बांध लें, भारत शरीयत नहीं संविधान के हिसाब से चलेगा। ‘गजवा-ए-हिंद’ का सपना देखने वाले ‘तालिबानी सोच’ के ‘मजहबी उन्मादी’ यह बात गांठ बांध लें।

बता दें कि कर्नाटक में जय श्रीराम का नारा लगाने वाले युवाओं और हिजाब पहने अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाली लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद औवेसी के बयानों ने इस मुद्दे को हवा दी। उन्होंने कहा था कि कोई हिजाबी देश की प्रधानमंत्री बने, वो इसकी दुआ करते हैं।


Share

Related posts

क्रेडिट सुइस लीक मामले में बैंक ने अकूत संपत्ति को छिपाने में मदद की 

Prem Chand

शरद पवार ने राखी जाधव को मुंबई प्रदेश अध्यक्ष बनाया

Prem Chand

2047 तक मुंबई की अर्थव्यवस्था 1.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर पर फोकस

Prem Chand

‘हिमालय के योगी के कहने पर फैसले लेती थीं NSE की पूर्व एमडी’

Amit Kumar

फिलिस्तीन का समर्थन करने पर प्रोफेसर समेत 2 पर मामला दर्ज

samacharprahari

भिवंडी इमारत हादसे में अब तक 33 लोगों की मौत, 25 को बचाया गया

samacharprahari