ताज़ा खबर
Other

सावधान! वाट्सएप पर एपीके फाइल भेज हो रही ठगी

Share

नई दिल्ली, 18 नवंबर 2024। ऑनलाइन ठगी के शातिर जालसाज अब उन लोगों को निशाना बना रहे हैं, जो ज्यादातर समय अपने मोबाइल पर बिताते हैं और इंटरनेट मीडिया पर आने वाली किसी भी लिंक को आसानी से खोल देते हैं। ठग इन यूजर्स को व्हाट्सएप या कॉल पर मैसेज भेजते हैं, जिसमें बैंक या आधार अपडेट के नाम पर एक एपीके फाइल का लिंक होता है।

कैसे काम करता है ठगी का यह नया तरीका?

ठगों द्वारा भेजी गई एपीके फाइल को डाउनलोड करने पर, वे आपके मोबाइल को हैक कर लेते हैं। इससे ठग मोबाइल का पूरा एक्सेस पा जाते हैं और आपकी निजी जानकारियां जैसे बैंक डिटेल्स, ओटीपी आदि को चुरा सकते हैं। पिछले एक महीने में MP में ऐसे करीब 50 मामले सामने आए हैं, जिससे पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।

व्हाट्सएप भी हो रहा है हैक

सबसे पहले ठग आपके व्हाट्सएप को हैक करते हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि एक बार व्हाट्सएप हैक हो जाने पर, आपके द्वारा जुड़े सभी ग्रुप्स में यह फाइल भेजी जाती है, जिससे एक चेन बनती है और ज्यादा से ज्यादा लोगों के फोन को निशाना बनाया जाता है।

एपीके फाइल डाउनलोड करने के बाद, जालसाज आपके फोन के कैमरा, माइक्रोफोन, जीपीएस, मैसेज और ओटीपी तक पहुंच जाते हैं। इससे मोबाइल फोन की सारी जानकारी और ओटीपी ठगों के पास पहुंचने लगती है, और यूजर को इसकी भनक भी नहीं लगती कि उनकी जानकारी किसी और के पास जा रही है।

क्या करें अगर मिले ऐसा लिंक?

यदि आपके व्हाट्सएप या किसी अनजान ग्रुप में बैंक या आधार अपडेट के नाम पर कोई एपीके फाइल आती है, तो उसे भूलकर भी डाउनलोड न करें। ऐसा करने पर, जालसाज आपकी सारी निजी जानकारी चुरा सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा।

सावधानियां, जो आपको रखनी चाहिए

– अपने फोन में ऑटोमेटिक डाउनलोड का ऑप्शन बंद कर दें।

– किसी अनजान लिंक को खोलने से बचें।

– अपने व्हाट्सएप को हमेशा टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर रखें।

– लोयदि गलती से डाउनलोड हो जाए, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।


Share

Related posts

‘फोन टेपिंग-हैकिंग की मदद से गिराई गईं मप्र-कर्नाटक की सरकारें’

samacharprahari

दिल्ली बम ब्लास्ट: स्पेशल सेल या एनआइए को केस किया जा सकता है ट्रांसफर

Prem Chand

रिटायर्ड जज के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा

samacharprahari

ईडी मामले में सरकारी गवाह बनने की सचिन वाजे की याचिका खारिज

Prem Chand

लखनऊ में सीएम आवास के पास डबल मर्डर से सनसनी

samacharprahari

डाबर को 321 करोड़ का जीएसटी नोटिस

Prem Chand