ताज़ा खबर
Other

वीवो मामले में आरोपियों की हिरासत बढ़ाई गई

Share

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर : दिल्ली की एक अदालत ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो के खिलाफ धन शोधन मामले में गिरफ्तार लावा इंटरनेशनल मोबाइल कंपनी के एमडी और एक चीनी नागरिक समेत चार लोगों की हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी। ईडी ने आगे की पूछताछ के लिए आरोपियों की 10 दिन की हिरासत का अनुरोध किया था। अदालत ने 10 अक्टूबर को आरोपियों को तीन दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था। चारों आरोपियों-लावा इंटरनेशनल कंपनी के एमडी हरिओम राय, चीनी नागरिक गुआंगवेन उर्फ एंड्रयू कुआंग और सीए नितिन गर्ग और राजन मलिक को उनकी हिरासत की अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया। अभियोजन पक्ष ने कहा कि साक्ष्य के संबंध में उनका 13 गवाहों से आमना-सामना कराया जाना है। बचाव पक्ष के वकील ने ईडी की अर्जी का विरोध करते हुए दावा किया कि केंद्रीय एजेंसी ‘‘प्रक्रियाओं का घोर उल्लंघन’’ कर रही है। चारों आरोपियों को पीएमएलए के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया। ईडी ने पिछले साल जुलाई में कंपनी और उससे जुड़े व्यक्तियों पर छापा मारा था, जिसमें चीनी नागरिकों और कई भारतीय कंपनियों से जुड़े एक बड़े धन शोधन रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया गया था। ईडी ने तब आरोप लगाया था कि भारत में करों के भुगतान से बचने के लिए वीवो द्वारा 62,476 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि ‘‘अवैध रूप से’’ चीन को अंतरित की गई थी।


Share

Related posts

रूसी नौसेना में शामिल हुई दुनिया की सबसे बड़ी पनडुब्बी

samacharprahari

पुतिन का दिमाग’ रूसी राष्ट्रवादी विचारक डुगिन की बेटी की कार धमाके में मौत

samacharprahari

मध्य रेलवे ने नियमित टिकट चेकिंग अभियान से 22 लाख का जुर्माना वसूला

samacharprahari

लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में रेडियो एक्टिव मटेरियल लीक

samacharprahari

‘आईएनएस अर्नाला’ की समुद्री दस्तक, भारतीय नौसेना में शामिल हुआ पनडुब्बी शिकारी युद्धपोत

Prem Chand

कोविड-19 के बाद आवागमन व्यवहार में भारी बदलाव दिखाई दिया : पुरी

Prem Chand