-पाकिस्तान की सरकार को शर्मिंदगी का करना पड़ा सामना, केंद्रीय जांच एजेंसी ने की कार्रवाई
इस्लामाबाद। खाड़ी देशों में भिखारियों की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को पाकिस्तान की केंद्रीय जांच एजेंसी फेडरल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एफआईए) ने सऊदी अरब के लिए रवाना होने वाले भिखारियों के एक समूह को मुल्तान एयरपोर्ट से पकड़ा है। यह सभी उमरा तीर्थयात्री बन कर जा रहे थे। सबसे हैरान करने वाली बात है कि इसमें महिलाएं और बच्चे भी थे। अब इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है।
पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की ओर से यह रिपोर्ट सामने आई है। इसमें कहा गया कि बच्चों को अवैध गतिविधियों में शामिल करना चिंता बढ़ाने वाला है। एफआईए के निदेशक खालिद अनीस ने बताया कि इस सब के पीछे नूरो नाम का एक एजेंट है। यह लोगों को सऊदी अरब के पवित्र शहर में भेजने में मदद करता है। डेली पाकिस्तान अखबार के हवाले से कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में आठ महिलाएं, चार पुरुष और बच्चे हैं।
हाल ही में ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि मध्य पूर्व के देशों में गिरफ्तार होने वाले भिखारियों में 90 फीसदी पाकिस्तान से होते हैं। इंटरनेशनल लेवल पर भीख मांगने वाली पाकिस्तान की सरकार अब इन भिखारियों के कारण शर्मिंदगी का सामना कर रही है।