ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

विधानसभा चुनाव में नकली करेंसी का फैला जाल!

Share

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 5 को दबोचा
81 हजार से ज्यादा नकली नोट मिले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पहले नकली करेंसी की एक खेप को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बुधवार को पुलिस टीम ने तालकटोरा पुलिस थाना क्षेत्र के आलमनगर पुल से इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने नकली करेंसी चलानेवाले गिरोह के मास्टरमाइंड सलमान उर्फ़ आफ़ताब को उसके 4 साथियों के साथ पकड़ा है। गिरोह के पास से 81,550 रुपये मूल्य के जाली नोट, कलर प्रिंटर, बांड पेपर समेत अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया कि यह गिरोह रिफा हसियामऊ कॉलोनी में किराये का मकान लेकर जाली नोटों का धंधा कर रहा था।

डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा ने बताया कि पुलिस ने नकली नोटों की डिलीवरी करने आए फेक करेंसी के मास्टरमइंड सलमान, मुबस्सिर, अरबाज, सावेज और राहुल को आलमनगर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से 500, 200, 100, 50 और 20 रुपये की नकली नोटों की 81,550 फेक करेंसी बरामद की गई है।

आरोपियों ने पुलिस के पकड़े जाने के डर से काफी करेंसी को जला दिया था। ग्रामीण इलाकों में फैले अपने वेंडर्स को यह गिरोह 60 हजार की फेक करेंसी चलाने के बदले असली 10 हजार रुपये की रकम देता था। इन नकली नोटों को आगामी चुनाव में भी खपाए जाने की योजना थी।


Share

Related posts

कतर में 8 भारतीयों की मौत की सजा के खिलाफ भारत ने दाखिल की अपील

samacharprahari

शीना बोरा मामले में इंद्राणी मुखर्जी को 6 साल बाद मिली बेल

Prem Chand

डीआरआई ने 19 करोड़ का सोना किया जब्त

Prem Chand

संकट से जूझ रही लॉन्ग टर्म परियोजनाओं के लिए एनबीएफआईडी बिल मंजूर

Prem Chand

बाबा सिद्दीकी की पत्नी ने ‘सही तथ्य रिकॉर्ड में लाने’ के लिए हस्तक्षेप याचिका दायर की

Prem Chand

चंद्रा कोचर की याचिका पर 5 जनवरी को होगी सुनवाई

samacharprahari