ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

‘वाझे ने लिखा था अंबानी को धमकी वाला पत्र’

Share

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी की एंटीलिया बिल्डिंग के बाहर 25 फरवरी को जिलेटिन भरी स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी की गई थी। उस गाड़ी में एक धमकी भरा पत्र भी मिला था। मुंबई पुलिस का कहना है कि यह पत्र पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने ही लिखा था। मंगलवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने वाझे को पुलिस सर्विस से बर्खास्त कर दिया।
बता दें कि स्कॉर्पियो में वाझे ने जो पत्र लिख छोड़ा था, वह मुकेश के अलावा पत्नी नीता को भी संबोधित था। इसमें लिखा था, ‘नीता भाभी और मुकेश भइया और फैमिली। एक झलक है यह। अगली बार यह सामान पूरा कनेक्ट होकर आएगा। ओरिजिनल गाड़ी में आएगा। पूरी फैमिली को उड़ाने का इंतजाम हो गया है। संभल जाना। गुड नाइट।’
बताया जा रहा है कि वाझे के बाद सुनील माने और रियाज काजी को भी बर्खास्त किया जाएगा। यह दोनों भी वाझे की तरह जेल में ही हैं। जिलेटिन केस में एनआईए ने हालांकि अब तक कोई चार्जशीट दाखिल नहीं की है। फिलहाल मुंबई पुलिस कमिश्नर ने वाझे को बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि वाझे ने ही अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची और जिलेटिन वाली स्कॉर्पियो मुकेश अंबानी की बिल्डग के बाहर खड़ी की। वाझे को बर्खास्त करने के जो कारण गिनाए गए हैं, उसमें सीपीयू, डीवीआर जैसे ऐविडेंस नष्ट करने की बात भी कही गई है।


Share

Related posts

संसदीय समिति के सवालों का सामना करने से क्यों कतरा रहीं सेबी प्रमुख? राहुल गांधी ने पूछा सवाल

Prem Chand

यूपी की पूरी कैबिनेट ने लगाई संगम में डुबकी

samacharprahari

पद का मोह नहीं, इस्तीफा देने के लिए तैयार हूंः उद्धव

samacharprahari

ISRO की अंतरिक्ष में बड़ी छलांग, एक साथ 10 सैटेलाइट लॉन्च

samacharprahari

टाटा ने नकारी मिस्त्री की पेशकश

samacharprahari

यूनियन बैंक ने आईटी इंटिग्रेशन पूरा किया

samacharprahari