ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

‘वाझे ने लिखा था अंबानी को धमकी वाला पत्र’

Share

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी की एंटीलिया बिल्डिंग के बाहर 25 फरवरी को जिलेटिन भरी स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी की गई थी। उस गाड़ी में एक धमकी भरा पत्र भी मिला था। मुंबई पुलिस का कहना है कि यह पत्र पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने ही लिखा था। मंगलवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने वाझे को पुलिस सर्विस से बर्खास्त कर दिया।
बता दें कि स्कॉर्पियो में वाझे ने जो पत्र लिख छोड़ा था, वह मुकेश के अलावा पत्नी नीता को भी संबोधित था। इसमें लिखा था, ‘नीता भाभी और मुकेश भइया और फैमिली। एक झलक है यह। अगली बार यह सामान पूरा कनेक्ट होकर आएगा। ओरिजिनल गाड़ी में आएगा। पूरी फैमिली को उड़ाने का इंतजाम हो गया है। संभल जाना। गुड नाइट।’
बताया जा रहा है कि वाझे के बाद सुनील माने और रियाज काजी को भी बर्खास्त किया जाएगा। यह दोनों भी वाझे की तरह जेल में ही हैं। जिलेटिन केस में एनआईए ने हालांकि अब तक कोई चार्जशीट दाखिल नहीं की है। फिलहाल मुंबई पुलिस कमिश्नर ने वाझे को बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि वाझे ने ही अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची और जिलेटिन वाली स्कॉर्पियो मुकेश अंबानी की बिल्डग के बाहर खड़ी की। वाझे को बर्खास्त करने के जो कारण गिनाए गए हैं, उसमें सीपीयू, डीवीआर जैसे ऐविडेंस नष्ट करने की बात भी कही गई है।


Share

Related posts

राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, बीजेपी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस का ऐक्शन

Prem Chand

काला धन हवाई जुमला, 165 फीसदी बढ़ा नकदी में लेनदेन

Prem Chand

2030 तक भारत में भुखमरी का खतरा बढ़ेगा – ग्लोबल फूड पॉलिसी रिपोर्ट में दावा 

Prem Chand

योगी के मंत्री पर लगाया था पैसे लेने का आरोप, अब आरोपियों की मददगार जैनब फातिमा का मकान कुर्क

samacharprahari

आयकर विभाग ने मारे महाराष्ट्र में कई ठिकानों पर छापे

Prem Chand

झेलम नदी में एक नाव पलटने से 6 बच्चों की मौत 10 लोग लापता

samacharprahari