ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

लखनऊ में सीएम आवास के पास डबल मर्डर से सनसनी

Share

सीनियर रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की हुई निर्मम हत्या

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। अब राजधानी लखनऊ में एक डबल मर्डर ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। यह घटना लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके की रेलवे कॉलोनी की है। घटनास्थल से मुख्यमंत्री आवास की दूरी काफी कम है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को हुए डबल मर्डर केस ने सनसनी मचा दी है। राजधानी में हुई डबल मर्डर की वारदात कोई मामूली मर्डर केस नहीं बल्कि एक  हाई-प्रोफाइल केस है। भारतीय रेलवे के सीनियर अधिकारी की पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई।

इस पूरे मामले में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि रेलवे के एक सीनियर अधिकारी आर.डी. बाजपेयी की पत्नी और उनके बेटे की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कमिश्नर ने बताया कि शनिवार को मां और बेटे दोनों का शव रेलवे कॉलोनी स्थित उनके घर पर पाया गया है। बता दें कि यह रेलवे कॉलोनी लखनऊ के वीवीआइपी क्षेत्र गौतमपल्ली में स्थित है।

 

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि मामले की शुरुआती जांच में ये लूटपाट के लिए की गई हत्या का मामला नहीं लग रहा है। फिलहाल पुलिस के कई सीनियर अधिकारी मौका-ए-वारदात पर जांच के लिए जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिस घर में इस डबल मर्डर को अंजाम दिया गया, उसमें घरेलू नौकर भी मौजूद थे। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

 


Share

Related posts

बरेली में मास्क को लेकर चली गोली

Prem Chand

सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश, नौ दबोचे गए

samacharprahari

70 ‘गायब’ मरीजों की तलाश में है मनपा-पुलिस

samacharprahari

कांग्रेस के ‘संकटमोचक’ के 15 ठिकानों पर सीबीआई का छापा, 50 लाख रुपये बरामद

samacharprahari

नकली ईडी अधिकारी बनकर आए और ले गए तीन करोड़

samacharprahari

मुंबई में झमाझम, 24 घंटों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश

samacharprahari