दो दिवसीय रक्तदान शिविर में 1101 बोतल रक्त जुटाया
मुंबई। जैन इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन और जनता की आवाज फाउंडेशन की ओर से 20-21 अप्रैल 2022 को मुंबई के 10 रेलवे स्टेशनों पर रक्तदान महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया।
अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया कि छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, भायखला, दादर, अंधेरी, बोरीवली, नालासोपारा, घाटकोपर, भांडुप और ठाणे स्टेशनों पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में 1101 बोतल रक्त एकत्रित किया गया।
रक्तदान महाअभियान में अलग – अलग स्टेशनों पर अतिथि के रूप में डॉ. घेवरचंद बोहरा, सांसद मनोज कोटक, विधायक संजय केलकर, विधायक निरंजन डावखरे, विधायक सुनील राणे, मंजु मंगल प्रभात लोढ़ा, अशोक ताराचंद बडाला, प्रदीप कपाडिया, भालचंद्र, रवि पुरी, अंजलि अरुण, ममता सुराणा समेत कई लोग उपस्थित थे।