नई दिल्ली, 7 मई 2022 । पब्लिक सेक्टर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर्स के लिए बड़ा अपडेट है. बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दर में संशोधन किया है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 1 जून, 2022 से प्रभावी होंगी. इस बदलाव के बाद बैंक सेविंग अकाउंट में 50 लाख रुपये तक की जमा रकम पर 2.75 फीसदी ब्याज देगा, जो पहले 2.90 फीसदी था.
यूनियन बैंक अब 100 करोड़ रुपये से अधिक से 500 करोड़ रुपये तक के सेविंग अकाउंट पर अब 3.10 फीसदी ब्याज देगा. पहले इस पर ब्याज दर 2.9 फीसदी थी. 500 करोड़ रुपये से अधिक 1000 करोड़ रुपये तक की बचत बैंक जमा पर बैंक पहले के 2.9 फीसदी के बदले अब 3.4 फीसदी ब्याज देगा. वहीं, 1000 करोड़ रुपये से अधिक की बचत जमा राशि अब 3.55 फीसदी ब्याज दर होगी, जो पहले 2.9 फीसदी थी.