ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

मेंटल हेल्थकेयर एक्ट की वैधता की जांच करेगा सुप्रीम कोर्ट

Share

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट मेंटल हेल्थकेयर एक्ट की धारा 115 की वैधता की जांच करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। चीफ जस्टिस एस.ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि आत्महत्या के लिए लोगो द्वारा जानवरों के बाड़े में कूद कर आत्महत्या करना निंदनीय है। जब आईपीसी के तहत आत्महत्या की कोशिश को अपराध माना गया है, तब क्या नया कानून बनाकर ऐसा करने वालों को मुकदमे से बचाया जा सकता है? यह सवाल सुप्रीम कोर्ट ने उठाया है।

मेंटल हेल्थकेयर एक्ट की धारा 115 में कहा गया है कि आत्महत्या की कोशिश करने वाले के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जा सकता, जबकि भारतीय दंड संहिता की धारा 309 के तहत आत्महत्या की कोशिश को दंडनीय अपराध माना गया है। दरअसल, ये मामला कोर्ट के सामने तब आया जब एक याचिका में हाथी के बाड़े में एक व्यक्ति के कूदने के बाद व्यक्ति के घायल होने पर हाथी जंजीर से बांध कर पीटा गया था। अदालत ने कहा कि कोर्ट कैसे किसी को जानवरों के बाड़े में जाने से रोक सकती है।


Share

Related posts

नक्सलियों की आपसी लड़ाई में मारे गए छह नक्सली

Prem Chand

भूकंप से जापान के परमाणु ऊर्जा संयंत्र को नुकसान

samacharprahari

मुंबई के ड्रीम मॉल में आग लगने से 10 लोगों की मौत!

samacharprahari

असम: 300 फीट नीचे खदान में भरा पानी, 10 मजदूर अभी भी फंसे; रेस्क्यू जारी

samacharprahari

बिटकॉइन घोटाला मामले में सीबीआई जांच शुरू

Prem Chand

फिलिस्तीन के दूतावास में भारतीय राजदूत की मौत 

Prem Chand