मुंबई। फ़्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के प्रतिकूल प्रभावों से सुरक्षा प्रदान करने की घोषणा की है। सीईओ अनूप राव ने कहा कि वायरस ने काम करने और जीने के तरीके को बदल दिया है। कंपनी के ऑन-रोल और ऑफ-रोल, दोनों श्रेणी के कर्मचारियों की सेहत एवं सुरक्षा के लिए कंपनी ने टीकाकरण मुहिम शुरू की थी। चीफ पीपुल ऑफिसर सुनील वारियर ने कहा कि पे-रोल पर काम नहीं करने वाले मृतक कर्मचारियों के सबसे निकट संबंधी को 10 लाख रुपये की अनुग्रह-राशि दी जाएगी।
