मुंबई। महाराष्ट्र सरकार की ‘अनलॉक’ योजना के तीसरे चरण में मुंबई में सोमवार से रेस्तरां, गैर जरूरी सामान वाली दुकानें और सार्वजनिक स्थल खोल दिए जाएंगे। हालांकि अभी भी मॉल, सिनेमाघर और मल्टी प्लेक्स बंद रहेंगे। इसके साथ ही आम लोगों को लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति नहीं मिल सकी है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने शनिवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक लोकल ट्रेनों में खास श्रेणी के लोग ही यात्रा कर पाएंगे। महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार रात एक अधिसूचना जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि लोकल ट्रेनें चिकित्सा, कुछ जरूरी सेवाओं और महिलाओं के लिए उपलब्ध रहेगी, लेकिन मनपा प्रशासन को जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त पाबंदी लगाने का भी अधिकार दिया गया है। इसके बाद मनपा ने अपने हालिया आदेश में ‘महिला’ श्रेणी को हटा दिया है। उपनगरीय ट्रेनों में केवल चिकित्सका और कुछ जरूरी सेवा के लोग ही यात्रा कर सकेंगे।
