मुंबई। हिंदुस्तान चेंबर चिकित्सालय के सहयोग से भाजपा वार्ड नं. 222 में स्थित मारवाड़ी कमर्शियल हाईस्कूल (चीरा बाजार) में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जाँच शिविर आयोजित किया गया। इस कैंप में करीब 200 नागरिकों की जांच की गई।
शिविर में डायबिटीज, लिपिड प्रोफाइल, ब्लड प्रेशर, HBA1C, यूरिक एसिड, हिमोग्लोबिन, स्कीन व हेयर, थायराइड, बीएमआई की जांच की गई। कई लोगों को आंखों की जांच के बाद निःशुल्क चश्मे दिए गए।
शिविर में चेंबर के संरक्षक हरिराम अग्रवाल, उत्तम जैन, अध्यक्ष शिखरचंद जैन, समान्य मंत्री विनोद लो़ढा, चिकित्सालय समान्य मंत्री इंदरमल चोपड़ा एवं कोषाध्यक्ष महेंद्र जैन, नगरसेविका रीटा मकवाना तथा श्यामसुंदर चाचान उपस्थित थे।

अगली पोस्ट