नवी मुंबई। एनसीपी पनवेल शहर जिला उपाध्यक्ष आर एन यादव व रामदास भाई नारकर ने जिलाध्यक्ष सतीश पाटील के मार्गदर्शन में खारघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा जो पिछले दिनों घटित साकीनाका बलात्कार कांड के परिप्रेक्ष्य में था। ज्ञापन में शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी लगाने की मांग की गई है। साथ ही महिला बहुल कामकाजी स्थानों पर पुलिस गश्तव बीट मार्शल की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग भी की गई है।

पिछले पोस्ट