-बीएचयू के विद्यार्थियों ने गुरुवार को हंगामा किया
डिजिटल न्यूज डेस्क, वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी की इस घटना ने एक बार फिर सूबे में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। आईआईटी बीएचयू में बुधवार की रात शोहदों ने छात्रा से छेड़खानी की।
छात्रा का कहना है कि बुधवार की देर रात जब वह अपने दोस्त के साथ वॉक करने निकली, तो कर्मनबीर बाबा के मंदिर के पास बाइक सवार युवकों ने रोक लिया। उसके दोस्त के साथ मारपीट की गई। शोहदों ने उसका मुंह दबाकर उसे एक तरफ ले गए और छेड़खानी की। इसके बाद सारे कपड़े उतार उसका वीडियो बना लिया और जान से मारने की धमकी दी। उसका मोबाइल भी छीन लिया।
गुरुवार की सुबह जब घटना वायरल हुई तो आईआईटी के सैकड़ों स्टूडेंट्स राजपुताना चौराहे पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने मांग की कि आईआईटी परिसर को चारों तरफ से बंद किया जाए और अनधिकृत लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए।