-वायुसेना के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खामी की जांच कर रही है टीम
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वायुसेना के ध्रुव हेलिकॉप्टर की एहतियातन लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी की वजह से रविवार की सुबह डुंगरिया गांव में इस हेलिकॉप्टर को उतारा गया। इसमें 6 जवान सवार थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सभी जवान सुरक्षित हैं। एक टीम हेलिकॉप्टर में खामी की जांच कर रही है।