मुंबई। दक्षिण एशिया में द्रुतगामी हवाई सेवा के साथ एकीकृत परिवहन एवं वितरण सेवाएं प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड ने वित्तीय परिणाम घोषित किए।
मैनेजिंग डायरेक्टर बैलफर मैनुअल ने कहा कि 30 सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी को कर अदायगी के बाद 895 मिलियन रुपये का लाभ हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 414 मिलियन रुपये का लाभ हुआ था। इस तिमाही में परिचालन से प्राप्त राजस्व 11,236 मिलियन रुपये हो गया है।
