ताज़ा खबर
OtherTop 10एजुकेशनऑटोटेकताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

बैंक की एक गलती और करोड़पति बन गए अकाउंट होल्डर

Share

नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक की एक तकनीकी गड़बड़ी अब महंगी पड़ रही है। बैंक की इस गलती के कारण कई खाताधारकों के अकाउंट में अचानक करोड़ों रुपये जमा हो गए। अब बैंक को इस रकम की वसूली के लिए नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं।

मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने गलती से 4468 ग्राहकों के बैंक अकाउंट में 100 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। इसमें से 35-40 करोड़ रुपये अब तक रिकवर नहीं हो पाए हैं।

खाताधारकों की शिकायत है कि बैंक पैसे वापस लौटाने के लिए उन्हें डरा धमका रहा है। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि बैंक इन पैसों की वसूली के लिए कानूनी रास्ता अपना सकता है।

एचडीएफसी बैंक ने एक बयान में कहा कि 28-29 मई की दरमियानी रात को सिस्टम पैच अपग्रेड किया जा रहा था। उसी दौरान कुछ खाताधारकों के अकाउंट्स में गड़बड़ी दिखी। इससे पहले भी मई में बैंक ने करीब 100 बैंक अकाउंट्स फ्रीज कर दिए थे।

तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ ग्राहकों के खाते में करीब 13 करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए थे। यह वाकया चेन्नई के त्यागराज नगर की उस्मान रोड ब्रांच में हुआ था। सिस्टम अपग्रेड के दौरान यह गड़बड़ी हुई थी।


Share

Related posts

जांच एजेंसियों का डर या सरकार पर भरोसा नहीं रहा

samacharprahari

अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड बढ़ने से सोने की कीमतों पर असर

Prem Chand

‘बुलडोजर नीति’ छोड़कर जंगली जानवरों से निपटने की रणनीति बनाए सरकार : मायावती

Prem Chand

ईडी ने ओशिवारा प्रोजेक्ट में धोखाधड़ी करनेवाले बिल्डर को अरेस्ट किया

samacharprahari

क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में ईडी ने 37 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की

samacharprahari

पाक ने पुंछ में सीमावर्ती इलाकों पर की गोलाबारी

samacharprahari