बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर मंत्रिमंडल में एक प्रस्ताव पारित
डिजिटल न्यूज डेस्क पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का एक प्रस्ताव पारित कर दिया है। नीतीश ने लंबे समय से चली आ रही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को फिर से उठाकर नया दांव चला है।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग वर्ष 2010 से ही हो रही है। इस मांग पर तत्कालीन केंद्र सरकार ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन कमेटी भी बनाई थी। हालांकि तत्कालीन केंद्र सरकार ने इस रिपोर्ट के आधार पर कोई निर्णय नहीं लिया।
नीतीश ने कहा कि हाल ही में हुए जाति सर्वे के बाद इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है, इसलिए केंद्र सरकार से अनुरोध है कि बिहार को जल्द ही विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि जातीय सर्वे के बाद बिहार में लगभग 94 लाख गरीब परिवार पाए गए हैं। ऐसे में अगर केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देती है, तो इन परिवारों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लाभ का लक्ष्य बहुत कम समय में पूरा कर लिया जाएगा।
नीतीश ने कहा कि केंद्र में अगर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेतृत्व में अगली सरकार बनती है, तो वह सभी पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा देने का दबाव डालेंगे।
