ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरदुनियाभारतराज्य

परमबीर सिंह के विदेश भागने की आशंका

Share

महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने जताया शक, केंद्र सरकार पर लगाया अपरोक्ष आरोप

मुबई। महाराष्ट्र के तत्कालिन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाकर ठाकरे सरकार के निशाने पर आए मुंबई के पुर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का सुराग नहीं मिल रहा है, वह लापता हो गए हैं। राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने आशंका जाहिर की है कि वे विदेश भाग गए हैं। उनकी तलाश के लिए केंद्र सरकार के संपर्क में हैं।

केंद्रीय जांच एजेंसी को संदेह है कि वे यूरोप या रूस में हो सकते हैं। हालांकि, उनके गायब होने के कोई पुख्ता सबूत किसी भी जांच एजेंसी को नहीं मिले है। सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी की गई है।

देश छोड़कर भाग गए परमबीर
राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटील ने आशंका जताई है कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह विदेश भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारी उनकी तलाश के लिए केंद्र सरकार से संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के किसी भी सरकारी अधिकारी के लिए विदेश जाने के लिए मुख्यमंत्री की इजाजत लेना जरूरी होता है। लेकिन परमबीर सिंह ने ऐसी कोई इजाजत नहीं ली है। यह बेहद गंभीर मामला है।

सीबीआई ने मुख्य सचिव को समन भेजा
महाराष्ट्र सरकार और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) के बीच एक बार फिर खींचतान शुरू होने जा रही है। सीबीआई ने 100 करोड़ की वसूली मामले में एक समन जारी कर मुख्य सचिव सीताराम कुंटे और पुलिस महानिदेशक संजय पांडे को पूछताछ के लिए तलब किया है।

हालांकि, यह जानकारी सामने आ रही है कि दोनों ने ही सीबीआई ऑफिस आने से मना कर दिया है। अपने जवाब में दोनों ने कहा है कि सीबीआई उनके ऑफिस में आकर पूछताछ कर सकती है। इससे पहले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में भी राज्य और सीबीआई में तनातनी देखने को मिली थी।


Share

Related posts

सरकार बनी तो कराएंगे जाति जनगणना, 50% आरक्षण की सीमा भी हटाएंगे’

samacharprahari

जुलाई में 32 लाख लोग बेरोजगार

samacharprahari

विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

samacharprahari

यूनिटी रन का शुभारंभ

samacharprahari

रियल एस्टेट कंपनी पर छापा, 300 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पर्दाफाश

samacharprahari

Govind Namdev to return with Radhe Your Most Wanted Bhai: ‘Salman Khan comes with a lot of positivity’

Admin